हितग्राहियों को विभिन्न योजनान्तर्गत 5.90 करोड़ रुपये की सामग्री करेंगे वितरित

रायगढ़(अनिल आहूजा वायरलेस न्यूज़ 31 दिसम्बर 2021) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल 2 जनवरी को रायगढ़ आ रहे है। वे यहां जिले वासियों को 398.119 करोड़ रुपये की लागत के 152 विभिन्न विकास कार्यों की सौगात देंगे। जिसमें 117.755 करोड़ रुपए की लागत से 46 लोकार्पण एवं 280.364 करोड़ रुपये की लागत से 106 भूमिपूजन कार्य शामिल है। मुख्यमंत्री श्री बघेल इस मौके पर विभिन्न योजनान्तर्गत हितग्राहियों को 5.90 करोड़ रुपये की राशि का सामग्री वितरण भी करेंगे।
46 लोकार्पण कार्य
लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ अंतर्गत 5 कार्य 22 करोड़ 40 लाख रुपये, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड रायगढ़ द्वारा आवर्धन जल प्रदाय योजना के तहत 7 करोड़ 93 लाख, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा सड़क कार्य 11 करोड़ 32 लाख रुपये के एक कार्य, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ द्वारा भवन निर्माण 15 करोड़ 32 लाख रुपये के दो कार्य, छ.ग.गृह निर्माण मंडल रायगढ़ द्वारा 7 कार्य 38 करोड़ 36 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत 13 कार्य 3 करोड़ 23 लाख रुपये, वन विभाग द्वारा भीमसेन से भकुर्रा वनमार्ग निर्माण कार्य के लिये 45 लाख रुपये, शिक्षा विभाग राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन रायगढ़ के 3 कार्य 1.0552 करोड़ रुपये, किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली के लिये 78 लाख रुपये, नगर पालिक निगम रायगढ़ अंतर्गत 4 कार्य 2 करोड़ 75 लाख रुपये, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 4 कार्य 10 करोड़ 2 लाख 83 हजार रुपये, जिला शहरी विकास अभिकरण रायगढ़ के 2 कार्य 2 करोड़ रुपये, जिला कमाण्डेंट होमगॉर्ड के एक कार्य 95 लाख रुपये एवं कृषि विभाग द्वारा बोईरदादर रायगढ़ में 01 करोड़ रुपये की लागत से उर्वरक गुण नियंत्रण प्रयोगशाला भवन निर्माण कार्य शामिल है।
106 भूमिपूजन कार्य
लोक निर्माण विभाग सेतु निर्माण संभाग रायगढ़ अंतर्गत 6 कार्य 40 करोड़ 53 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना) परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 01 के 11 कार्य 91 करोड़ 36 लाख रुपये तथा परियोजना क्रियान्वयन इकाई क्रमांक 02 के 11 कार्य 67 करोड़ 90 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (मुख्यमंत्री ग्राम सड़क एवं विकास योजना)के 5 कार्य 7 करोड़ 23 लाख रुपये, लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के 4 सड़क कार्य 16 करोड़ 78 लाख रुपये एवं लोक निर्माण विभाग रायगढ़ के 5 भवन कार्य 6 करोड़ 83 लाख रुपये, जल संसाधन संभाग धरमजयगढ़ के 5 कार्य 10 करोड़ 2 लाख रुपये, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के 6 कार्य 1 करोड़ 18 लाख रुपये, वन विभाग रायगढ़ के 4 कार्य 94 लाख रुपये, धरमजयगढ़ वनमंडल के 25 कार्य 8 करोड़ 86 लाख रुपये, शिक्षा विभाग रायगढ़ के 2 कार्य 2 करोड़ 42 लाख 32 हजार रुपये, किसान उपभोक्ता बाजार उपमंडी प्रांगण चिखली के लिये 78 लाख रुपये, नगर पालिक निगम रायगढ़ के 5 कार्य 2 करोड़ 41 लाख रुपये, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के 5 कार्य 2 करोड़ 33 लाख 19 हजार रुपये, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग रायगढ़ के 9 कार्य 15 करोड़ 30 लाख 89 हजार रुपये, उच्च शिक्षा विभाग के तहत शासकीय महाविद्यालय खरसिया में अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य एवं रायगढ़ में महाविद्यालय भवन निर्माण के लिये 5 करोड़ 48 लाख 58 हजार रुपये शामिल है।