खरसिया (वायरलेस न्यूज़ अनिल आहूजा ) गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के स्वर्ण जयंती वर्ष एवं देव नगरी मे इस वर्ष पडने वाले सिहंस्थ महाकुंभ स्नान के पावन अवसर पर (कोरोना काल को देखते हुए)शांतिकुंज हरिद्वार द्वारा माँ भगवती गंगा के पावन जल को पूरे विश्व में हर हर गंगे घर घर गंगे अभियान के माध्यम से गायत्री परिवार नैष्ठिक साधको व समस्त सक्रिय परिजनों द्वारा टोली का गठन कर बैठक एवं प्रशिक्षण देकर कर प्रत्येक शक्ति पीठ, प्रज्ञा पीठ,एवं चरण पीठ के आस पास के 11गांवों के 24 -24घरों में जाकर गंगाजल का कलश,माँ गायत्री देव स्थापना एवं युग साहित्य की स्थापित किया जाना सुनिश्चित कर बैठक व प्रशिक्षण बडे जोर सोर किया जा रहा है इसी क्रम में 25-12-2020 को शांतिकुंज हरिद्वार से निर्देशित आये हुए वरिष्ठ परिजनों द्वारा बताये क्रमशः चलते हुए आज दिनांक 10-1-2021 वार रविवार को स्थानीय गायत्री शक्ति पीठ खरसिया मे दोपहर 3:00 बजे से स्वच्छता अभियान मे श्रमदान दिया गया उसके पश्चात गायत्री परिवार ट्रस्ट खरसिया के प्रबंधक ट्रस्टी श्री सुरेश कबुलपुरिया जी एवं सचिव श्री राकेश अग्रवाल गायत्री जी व ब्लाक समन्वयक श्री बी.एल .डनसेना जी एवं सहसमन्वयक श्री अरविंद गबेल जी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर प्रशिक्षण कार्यक्रम शुभारंभ किया गया और सामूहिक गायत्री मंत्र जाप किया गया साथ ही इसमें टोली गठन कर गायत्री परिवार के कर्मठ युवा भाईयों को आपके द्वार हरिद्वार हर हर गंगे घर घर गंगे अभियान का सविधि सविस्तार पूर्वक संगीतमय ढंग से प्रशिक्षण दिया गया जिसमे मुकेश निषाद, गौरीशंकर डनसेना, शिव भरद्वाज, कामदमणि चौहान, गुलशन साहू, परिव्राजक सीताराम पटेल, परिव्राजक हरिप्रसाद डनसेना, फगुरम से आये गायत्री परिजन बडी संख्या में माताये एवं बहने व भाईयो ने इस प्रशिक्षण प्राप्त कर नगर एवं आस पास के ग्राम मे जा कर लोगों को जागृत कर गंगा जल,माँ गायत्री की देव स्थापना एवं युग साहित्य स्थापित करने हेतु सभी को पेरित करेंगे।