*पूर्व में मोबाइल टॉवर के मेंटेनेंस का कार्य करना वाला ही निकला आरोपी*

पाली ( सुरेंद्र सिंह वायरलेस न्यूज़ ) :- पाली पुलिस ने चोरी के एक मामले में 24 घंटे के अंदर खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है,
इस संबंध पर प्राप्त जानकारी के अनुसार पाली के डुमरकछार स्थित जिओ टावर में चोरी की घटना हुई थी, पाली पुलिस ने घटना की 24 घंटे में खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है,आरोपी कोई और नहीं बल्कि पूर्व में मोबाइल टावर में ही मेंटेनेंस कार्य करने वाला जानकार निकला,ज्ञात हो की 19 तारीख की मध्यरात्रि जिओ टावर का नेटवर्क सही से काम नही कर रहा था जिसे चेक करने मेंटेनेंस का कार्य करने वाला संजीव कुमार डूमर कछार स्थित जिओ टावर के पास पहुंचा तो पाया कि 2 नग रेक्टिफायर किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया है 20 जनवरी को पाली थाना पहुंच रिपोर्ट दर्ज कराई गई, मामले की देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीणा के निर्देशन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री कीर्तन राठौर तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा व उपपुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन पर टीम गठित कर आरोपियों की जांच पड़ताल की गई और 24 घंटे के अंदर भी पूर्व में मेंटेनेंस का कार्य करने वाले आरोपी राम कुमार यादव एवं रितेश कुमार मरावी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया संपूर्ण कार्यवाही में पाली थाना प्रभारी लीलाधर राठौर प्रधान आरक्षक अमर सिंह आरक्षक शैलेंद्र कुमार नरेंद्र कुमार नागेश आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।