*झोपड़ी पारा के नालियों का होगा कायाकल्प*

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) जिला कलेक्टर भीमसिंह के मार्गदर्शन में वार्ड क्रमांक 35 का भ्रमण किया गया जिसमें नगर निगम महापौर जानकी काट्जू, निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय समेत जिला एवम नगर निगम प्रशासन की टीम शामिल रही।
वार्ड के पार्षद चंद्रमणि बरेठ ने अपने वार्ड का भ्रमण कराया जिसमे सकरे गलियों के साथ नालियों का हाल बुरा मिला जिसे देखकर कलेक्टर ने नालियों को ढकने और बनाने निर्देश दिए,रिक्सागाड़ी के निहि पहुँच पाने पर कचरा उठाव के बारे में जानकारी लिया तो पता चला स्वछता दीदी गलियों में बोरा लेकर कचरा लेने जाती है और उसे रिक्सा में डाल कर लाती है।यूजर चार्ज बढ़ाने की आवश्यकता दिखी,खाली प्लॉट में कचरा दिखा जिसे बाउंड्रीबाल के लिये कहा गया,पार्षद ने रंगमंच निर्माण के आपत्ति के निराकरण के लिये,आंगनबाड़ी,मंदिर में रास्ता और मंगलभवन के उपयोग राशि बढ़ाने मांग की जिस पर कलेक्टर ने आयुक्त को निर्देशित कर सम्बंधित विभागों को स्थल पर जांच कर कार्यवाही करने निर्देश दिया।
जिला कलेक्टर भीम सिंह ने बताया कि वार्ड में साफ-सफाई अच्छा है रिक्शा भी सभी घरों में जा रहा है एक दो जगह कचरा डंप हुआ था जिसे सफाई कराया जाएगा वहां की मुख्य समस्या नाले की देखी उसमें कांक्रीटकरण करना जरूरी है गलियां बहुत है बाकी वार्ड साफ है आंगनबाड़ी की मांग है साथ में रंगमंच पर कोई आपत्ति है जिसका निराकरण किया जाएगा मंगल भवन साफ-सफाई हेतु शुल्क में कुछ बढ़ोतरी की मांग है जिसे महापौर मैडम को एम आई सी में रखने कहा गया है।
नगर निगम के महापौर जानकी काटजू ने बताया कि वार्ड क्रमांक 35 में कलेक्टर सर के साथ निरीक्षण किए पार्षद ने एक रंगमंच का मांग किया है उसमें जो आपत्ति की समस्या आ रही है उसका निराकरण करने के लिए कहा गया है जल्दी काम चालू हो जाएगा नाली को ढकने के लिए निर्देश दिया गया है सकरी गली होने के कारण रिक्सा घर-घर तक नहीं पहुंच पा रही हैं फिर भी स्वच्छता दीदियों के द्वारा घर-घर पहुंचकर गीला सूखा कचरा बोरे में लिया जा रहा है वार्ड साफ सुथरा है आंगनबाड़ी की भी मांग की गई है।

नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडे ने बताया कि वार्ड क्रमांक 35 पार्षद महोदय चंद्रमणि बरेठ का वार्ड है यहां कचरा सेग्रीगेशन एवं घरों से कचरा देने की स्थिति उपयुक्त है वहाँ लोग सजग हैं वहां एक बड़ी नाली है जो पूरे वार्ड में कवर करती है जिसमें हम प्रयास करेंगे कि उसके किस पार्ट में समस्या है कुछ नहीं बना है उसका मरम्मत कराएंगे और लगातार साफ भी रखा जाएगा कुछ खाली प्लाट है जहां कचरे पाए गए लेकिन उनकी संख्या कम थी आंगनबाड़ी के लिए पार्षद ने प्रस्ताव दिया है कलेक्टर सर ने सहर्ष से स्वीकार किया है मंगल भवन में कार्यक्रम के लिए जो शुल्क जाता है उसमें साफ सफाई व्यवस्था के लिए ₹1000 अतिरिक्त लेने कलेक्टर सर ने महापौर मैडम को एमआईसी में प्रस्ताव रखने सुझाव दिया है मंदिर के लिए भी रास्ता बनाने की बात की गई है।
वार्ड के पार्षद चंद्रमणि बरेठ ने बताया कि मेरे वार्ड में कलेक्टर सर महापौर मैडम आयुक्त सर जिला एवं निगम की टीम निरीक्षण करने आई, मैंने मुख्य समस्या वार्ड पर फैले हुए नाली को दिखाया जिस का लेबल ठीक नहीं होने के कारण नाली जाम हो जाता है और बरसात में पानी घरों में घुस जाता है मंगल भवन में बाउंड्री वाल की समस्या है उसे दिखाया साथ ही उपयोग के लिए जो रसीद काटी जाती है उसमें कुछ शुल्क बढ़ाने मांग किया है ताकि साफ-सफाई और मेंटनेंस किया जा सके जिसके लिए कलेक्टर सर ने आश्वासन दिया है आंगनवाड़ी के लिए स्थल दिखाया गया है रंगमंच में आपत्ति लगी हुई है उसके निराकरण के लिए भी बोला गया है कचरा कलेक्शन सही हो रहा है जिस घर मे रिक्सा नहीं पहुंच पा रहा है वहां स्वच्छता दीदियो द्वारा बोरे में कचरा कलेक्शन किया जा रहा है।