*स्वच्छता जागरूकता रथ को कलेक्टर भीमसिंह ने कलेक्ट्रेट से किया रवाना*

*पार्षद संजय की टीम कर रहे है स्वच्छ्ता गीतों से शहरवासियों को जागरूक*

रायगढ़ (वायरलेस न्यूज़) कलेक्टर भीम सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में स्वच्छता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, नगर निगम के सभी वार्डो में सफाई के लिए लोगो को प्रेरित करने के उद्देश्य से यह स्वछता रथ निगम क्षेत्रो में भ्रमण करेगा।स्वच्छ्ता जागरूकता गीत के माद्यम से लोगो मे स्वछता जागरूकता लाने की यह पहल नगर निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय की है उनके मार्गदर्शन में वार्ड 31 के पार्षद संजय चौहान की टीम की मधुर आवाज़ में लाउडस्पीकर पर जागरूकता गीत लोगो को साफ सफाई के प्रति जागरूक करेंगे,स्थानीय लोगो द्वारा सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए उनको प्रेरित करना इस रथ की सबसे बड़ी विशेषता है।यह रथ सभी 48 वार्डो में रोजाना बारी बारी से जाएगा,हर दिन 3 केम्प लगाए जाएंगे और नीले हरे डस्टबिन का उपयोग, गिला सूखा कचरा अलग करने वार्ड के लोगो को जागरूक करेगे।कलेक्टर के हाथों रवाना हुए जागरूकता रथ का पहला केम्प वार्ड नम्बर 36 में लगाया गया,जंहा जिला कलेक्टर,महापौर जानकी काट्जू,निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने स्वयं कचरा सेग्रिगेशन डेमो कर के स्थानीय लोगो को दिखाया कि किस तरह उन्हें गीले और सूखे कचरे को अलग अलग रखना है,वार्ड पार्षद संजय चौहान की टीम सभी 48 वार्डो में इस रथ के द्वारा जागरूकता का पाठ पढ़ाएंगे, जिसका लाभ आने वाले दिनों में निश्चित रूप से नगर निगम को मिलेगा,कलेक्टर भीम सिंह ,महापौर जानकी काट्जू व निगम आयुक्त आशुतोष पांडेय ने वार्ड 31 पार्षद संजय चौहान के जागरूकता थीम के लिए काफी तारीफ की है।उन्होंने कहा कि सभी लोगों को इससे प्रेरणा मिलेगी। लोग जागरूक होंगे तभी वह अच्छी तरह से अपनी जवाबदारी निभा पाएंगे,नगर निगम के सभी वार्डो को क्लीन रखने की कोशिश तब तक सफल नही हो सकती जब तक कि आम जनता में जागरूकता न हो।इसके लिए आवश्यक है कि समस्त शहरवासी जिम्मेदार बने,अपने दायित्वों का भली भांति निर्वहन करें क्योंकि सुग्घर राइगढ़ की परीकल्पना केवल निगम प्रशासन की नही पूरे रायगढ़ वासियों की है,हर एक व्यक्ति की है जो जिले में निवासरत है।

*स्वच्छता गीत सुनकर लोग दिखे उत्साहित*

संजय चौहान ने गाड़ी वाला आया घर से कचरा निकाल गीत गाया तो लोग झूमने लगे,वही गायक दीपक आचार्य ने स्वच्छता गीत बगरे कचरा द्वार द्वार म दीदी कहे सखल जैसे गीतों से जागरूक करते हुए गीला और सूखा कचरा अलग अलग करने अपील किया,साथ मे कलाकार शरद डास,दीपक दास,बुटू,एवम देव ने अपने म्यूजिक से समा बांधा।
कार्यक्रम दौरान एस डी एम उर्वसा, नजूल अधिकारी आर आई,पटवारी समेत एम आई सी सदस्य स्वास्थ्य मंत्री कमल पटेल,लोक निर्माण प्रभारी विकास ठेठवार,वार्ड पार्षद बिनोद महेश,एल्डरमेन,कांग्रेस के प्रभारी मंत्री शाखा यादव,उपाध्यक्ष अमृत काट्जू,अजय खत्री,नगर निगम के ई ई नित्यानन्द उपाध्याय,स्वास्थ्य अधिकारी ईश्वर राव,अतिक्रमण अधिकारी भुपेश सिंह,वाहन प्रभारी सूरज देवांगन,सब इंजीनियर राजेश पंडा,दिलीप,अमरजीत विर्दी,स्वास्थ्य निरीक्षक राजू पांडेय,रमेश ताँती,सफाई दरोगा सुपरवाईजर उपस्थित रहे।